Balumath Criminals Shot : बालूमाथ (Balumath) थाना क्षेत्र के झाबर पंचायत स्थित भगत मोड़ के समीप अपने घर की छत पर सोए युवक को बुधवार की रात अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया।
घटना के बाद परिजनों व स्थानीय लोगों की सहायता से घायल गोपाल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया।
घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार गोपाल उरांव बुधवार की मध्यरात्रि भगत मोड़ स्थित अपने नवनिर्मित घर के छत पर सो रहा था इसी बीच अज्ञात अपराधियों ने गोपाल उरांव के छत पर पहुँच कर सोए हुए अवस्था में कनपटी पर गोली मारकर फरार हो गए।
इस घटना में युवक के एक आंख में गोली लगते हुए बाहर निकल गई। जिससे युवक की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
वहीं घटना की जानकारी पाकर थाना प्रभारी विक्रांत उपाध्याय दलबल के साथ स्वास्थ्य केंद्र (Health Center) पहुंच कर घायल का इलाज कराते हुए बेहतर इलाज के लिए रांची RIMS भेजवाया। और थाना प्रभारी मध्य रात्रि ही घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गए।