देवघर: एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने 08 थानेदार सहित 11 दारोगा का स्थानांतरण किया हैं।
जानकारी के अनुसार एसपी श्री सिन्हा ने आदेश जारी करते हुए मोहनपुर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार को कुंडा थाना, साइबर थाना प्रभारी कलीम अंसारी को सदर अंचल पदस्थापन किया गया है।
सरावां थाना प्रभारी कुमार अभिषेक को देवीपुर थाना, देवीपुर थाना प्रभारी रवि कुमार सिंह को सरावां थाना पदस्थापन किया गया है।
कुंडा प्रभारी अजय कुमार सिंह को मोहनपुर थाना, सोनारायठाढ़ी थाना प्रभारी कौशल कुमार श्रीवास्तव को पत्थरडा ओपी पदस्थापन किया गया है।
पत्थरडा ओपी प्रभारी सुमित लकड़ा को मारगोमुण्डा थाना प्रभारी, मारगोमुण्डा थाना प्रभारी खददी कुजूर को पीसीआर प्रभारी पदस्थापन किया गया है।
साइबर थाना में पदस्थापित प्रेम प्रदीप कुमार को सोनाराय ठाढ़ी थाना प्रभारी पदस्थापन किया गया है।
नगर थाना में पदस्थापित जीशान अख्तर को बूढई थाना प्रभारी के पद पर नव पदस्थापन किया हैं। सभी को अविलंब नये थाना में योगदान देने को कहा हैं।