दुमका: नेपाल से 22 मई की रात दुमका वापस लौटे 26 में से 17 मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं।
भारत की सीमा में प्रवेश करने के साथ ही सभी मजदूरों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया था, जिनमें से पांच मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे।
उनको रेड क्राॅस सोसायटी के एंबुलेंस से दुमका लाया गया था, जबकि 21 मजदूरों को बस से दुमका लाया गया।
इन्हें हिजला के कोविड केयर सेंटर में रखा गया था और ट्रूनेट जांच के लिए सभी का सैम्पल लिया गया था क्योंकि रैपिड एंटीजन टेस्ट के निगेटिव रिपोर्ट को कंफर्म नहीं माना जाता है।
ट्रूनेट जांच में 12 मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं जो जिले के रामगढ़ प्रखण्ड के रहने वाले हैं।
सिविल सर्जन डा अनंत कुमार झा ने बताया कि नेपाल से दुमका वापस लौटे पांच मजदूर पहले ही कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे जिसे रविवार को पोर्टल पर अपलोड किया गया, जबकि ट्रूनेट जांच में पॉजिटिव पाये गये 12 मजदूरों का डिटेल सोमवार को अपलोड किया गया है।
उन्होंने बताया कि निगेटिव जांच रिपोर्ट वाले नौ मजदूरों को भी अभी एक सप्ताह तक क्वारंटाइन रखा जायेगा। वह अपने घर अभी नहीं जा सकेंगे।