गोड्डा: कोरोना वायरस की तीसरी लहर के लिए शासन और प्रशासन पहले से तैयारी कर रहा है। इसी क्रम में अदाणी पावर जिला प्रशासन के हाथ में हाथ मिलाते हुए हर तरह से मददगार बनकर सामने आया है।
अदाणी फाउंडेशन की ओर से 160 जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर जिला प्रशासन को सौंपा गया।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी कुल 90 जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर जिला प्रशासन को दिया जा चुका है यानी कोविड संक्रमितों की जान बचाने के लिए फाउंडेशन की तरफ से कुल 250 ऑक्सीजन सिलेंडर दिया जा चुका है।
इतना ही नहीं जिले के अलग-अलग सभी अस्पतालों में व्यवस्था देखी जाए तो कुल 190 बिस्तरों तक ऑक्सीजन पाइप लाइन बिछाने का काम भी अदाणी फाउंडेशन की ओर किया गया है।
अकेले गोड्डा सदर सदर अस्पताल में 140 बिस्तरों तक ऑक्सीजन पाइपलाइन बिछाने का काम किया गया है।