रांची: कोरोना महामारी का मुकाबला कर रहे भारत के सामने लगातार कई चुनौतियां आ रही हैं।
अभी महाराष्ट्र, गुजरात में साइक्लोन तौकते ने तबाही मचाई है।
अब एक और तूफान आने के लिए तैयार है। इस बार ये साइक्लोन बंगाल की खाड़ी से आ रहा है, जिसका नाम यास है।
मौसम विभाग के मुताबिक ये अगले हफ्ते दस्तक दे सकता है, जिससे बंगाल, ओडिशा में हालात बिगड़ने के आसार हैं।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे में इन इलाकों में बारिश शुरू हो सकती है, जबकि 26 मई तक चक्रवाती तूफान यास दस्तक दे सकता है।
भारत में आना वाला ये इस साल का दूसरा बड़ा तूफान है, जबकि बंगाल की खाड़ी से उठा ये साल का पहला तूफान है।
इस तूफान को यास नाम दिया गया है, जो कि ओमान द्वारा दिया गया है।
बंगाल की खाड़ी से आ रहे तूफान यास की आशंका के बाद अब अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम विज्ञान विभाग रांची ने कहा कि चक्रवात तूफान तौकते के बाद एक और चक्रवात तूफान यास के 26 मई को बंगाल, ओडिशा के तट से टकराने की संभावना है।
आईएमडी के वैज्ञानिक ने बताया कि अगर यह तूफान मजबूत हुआ तो ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में 25 मई की शाम से ज्यादातर जगहों पर भारी बारिश हो सकती है1
फिलहाल तूफान के तैयार होने तक मौसम विभाग और जानकारी मुहैया कराएगा।