दुमका: नाबालिग से छेड़खानी पर ग्रामीणों ने युवक को बांधकर कर जमकर पिटाई कर दी।
घटना जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के बोडिया गांव की है।
गांव के बाहर बहियार में रविवार को मवेशी चरा रही एक नाबालिग लडकी के साथ लीलातरी गांव आदिवासी टोला के दो आदिवासी युवकों द्वारा छेडख़ानी करने पर नाबालिग लड़की के शोर मचाने लगी।
आस-पास खेतों में काम कर रहे लोगों ने आरोपी एक युवक नरेश मुर्मू को दौरा कर पकड़ा।
युवक को ग्रामीणों ने पकडकर बांध कर जमकर पिटाई कर दिया। जबकी दूसरा आरोपी युवक मौका देकर फरार हो गया।
मामले में रामगढ थाना प्रभारी रुपेश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिला है।
ग्रामीण स्तर पर विवाद सुलझा लिए जाने की सूचना है।
बहरहाल इस घटना को लेकर लीलातरी आदिवासी टोला और बोडिया क्षत्रिय टोला लोगो के बीच तनाव की स्थिति कुछ देर बनी रही। बाद में स्थित सामान्य बताया जा रहा है।