झारखंड विधानसभा मानसून सत्र के पहले दिन सदन की कार्यवाही शुरू

विधानसभा स्पीकर और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी समेत कई विधायकों ने शोक प्रकाश पेश किया।

Central Desk

Jharkhand Assembly Monsoon Session : झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) मानसून सत्र (Monsoon Session) में सदन की कार्यवाही शुरू हो चुकी है।

सदन में शोक प्रकाश शुरु हुआ जिसमें राज्य समेत देश में बीते सत्र से अब तक दिवंगत हुए राजनेता, सामाजिक कार्यकर्ता खिलाड़ी, कलाकार समेत अन्य गणमान्य के प्रति सदन में शोक व्यक्त किया गया।

विधानसभा स्पीकर और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी समेत कई विधायकों ने शोक प्रकाश पेश किया।

वहीं सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

बताते चलें कि यह सत्र आठ दिनों तक चलेगी। गौरतलब है कि हेमंत सोरेन सरकार के कार्यकाल का यह अंतिम सत्र होगा। इसके बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

इस छह दिवसीय सत्र में सरकार सदन में अनुपूरक बजट पेश करेगी।