Jharkhand Assembly Speaker gave this instruction to MLA Sita Soren: झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) के स्पीकर ने जामा विधायक और इस बार दुमका लोकसभा सीट से BJP प्रत्याशी रहीं सीता सोरेन (Sita Soren) को नियम का पालन करने का निर्देश दिया है।
दरअसल, सीता सोरेन ने करीब ढाई महीने पहले अपनी बेटी के ई-मेल ID से झारखंड विधानसभा के स्पीकर को अपना इस्तीफा (Resign) सौंपा था। उनके इस इस्तीफे को स्पीकर ने अभी तक स्वीकार नहीं किया है।
बताया जा रहा है कि स्पीकर ने सीता सोरेन को नियम के अनुसार इस्तीफा देने का निर्देश दिया है। बता दें कि नियम के अनुसार, सीता सोरेन को स्वयं या अपने विशेष दूत के जरिये त्यागपत्र भेजना पड़ेगा।