विधानसभा की गठित समितियां का बढ़ाया गया कार्यकाल, नोटिफिकेशन जारी

Central Desk
1 Min Read

Tenure of constituted committees of Assembly Extended: वर्ष 2023-24 के लिए झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) की गठित समितियों के कार्यकाल को विस्तार दिया गया है। इस संबंध में विधानसभा सचिवालय ने अधिसूचना जारी की है।

इसके अनुसार जब तक विधानसभा की नयी समितियों का गठन नहीं हो जाता तब तक उक्त तिथि तक 2023-24 के लिए गठित समिति को विस्तारित कर दिया गया है। यानी वर्तमान में गठित विभिन्न समितियां अपना कार्य करती रहेंगी।

हिन्दी विद्यापीठ से शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) की उपाधि लेकर नौकरी पानेवाले सचिवालय के दो सहायकों को बैक डेट से आर्थिक लाभ देते हुए प्रमोशन दिया गया है।

Share This Article