Jharkhand Assembly: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन शुक्रवार को स्वास्थ्य सेवाओं, मेडिकल कॉलेज निर्माण और CHO के मानदेय जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।
सदन में विधायक प्रदीप प्रसाद ने शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज के निर्माण में देरी का मामला उठाया।
मेडिकल कॉलेज निर्माण को लेकर सवाल
स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग का निर्माण 2025 तक पूरा हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में जात-पात या राजनीतिक दलों का दखल नहीं होना चाहिए।
असाध्य बीमारी सहायता निधि पर चर्चा
विधायक शत्रुघ्न महतो ने मुख्यमंत्री असाध्य बीमारी सहायता निधि की राशि 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख करने की मांग की।
जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि योजना के तहत पहले से ही 20 लाख रुपये तक की सहायता दी जा रही है और अब तक 138 करोड़ रुपये की राशि जारी की जा चुकी है।
CHO मानदेय को एकसाथ देने की मांग
विधायक राजेश कच्छप ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (CHO) को मिलने वाले मानदेय और प्रोत्साहन राशि को एकसाथ देने की मांग की।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार इस पर विचार कर रही है और लोकल डॉक्टरों की बहाली भी जल्द की जाएगी।
बरही अनुमंडल में न्यायालय भवन निर्माण
मंत्री रामदास सोरेन ने जानकारी दी कि बरही अनुमंडल में न्यायालय भवन के लिए जमीन चिह्नित कर ली गई है और जल्द ही टेंडर जारी किया जाएगा।