धनबाद: झरिया के भौरा ओपी क्षेत्र स्थित गांधी नगर निवासी आजाद सोनार (35) पर शनिवार को एक नशेड़ी ने चाकू से हमला कर दिया।
नशेड़ी ने आजाद के गले, हाथ और पेट पर चाकू से वार किया है, जिससे युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस हमलावर नशेड़ी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि हमलावर नशेड़ी विवेक पासवान घायल युवक के घर के पास ही रहा करता है।
विवेक को नशे की आदत है और नशे की हालत में वो अक्सर घायल युवक के घर के पास शौच कर दिया करता है।
शुक्रवार रात भी विवेक ने नशे की हालत पीड़ित आजाद सोनार के घर के बाहर शौच कर दिया था। इसी दौरान दोनों में कहासुनी हो गई।
इसके बाद आज सुबह जब आजाद अपने आवास के बाहर टहल रहा था तभी विवेक पीछे से आकर अचानक उसपर हमला बोल दिया।
उसके हाथ मे धारदार चाकू था, जिससे उसने आजाद के गले और हाथ पर वार कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।
इसके बाद भागते वक्त विवेक ने आजाद के पेट मे भी चाकू मार दी, जिससे वह वहीं गिर पड़ा।
चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, जिसके बाद उसे इलाज के लिए धनबाद के एसएनएमसीसीएच में भर्ती कराया, जहाँ उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल आजाद के बयान पर मामला दर्ज कर आरोपी विवेक और उसके पिता को हिरासत में लेकर मामले पूछताछ करने में जुटी है।