धनबाद: कोरोना की सेकेंड वेव को लेकर इस साल भी स्नातक व पीजी के छात्रों को लेकर उच्च शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है।
इसके तहत बीबीएमकेयू के स्नातक और पीजी के फाइनल सेमेस्टर को छोड़ अन्य सभी सेमेस्टर के छात्र-छात्राएं बिना परीक्षा के प्रमोट किए जाएंगे।
यानी स्नातक के सेमेस्टर एक, तीन और पांच और पीजी सेमेस्टर एक और तीन की परीक्षा का इंतजार कर रहे हजारों छात्र-छात्राओं को तनाव से छुटकारा मिल जाएगा।
इसी महीने जारी होने वाला है आदेश
इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग की ओर से इसी महीने आदेश जारी कर दिया जाएगा।
राज्य के अपर मुख्य सचिव केके खंडेलवाल ने राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ ऑनलाइन समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी।
इससे पहले उन्होंने अलग विवि के कुलपतियों से इन सेमेस्टर के छात्रों को प्रमोट करने पर राय भी ली।
साथ ही स्नातक और पीजी कोर्स की परीक्षाओं की स्थिति से भी अवगत हुए।
यूजीसी की गाइडलाइंस होगी फॉलो
केके खंडेलवाल ने बताया कि स्नातक और पीजी की परीक्षाओं के लिए यूजीसी की ओर से जारी गाइडलाइन को फॉलो किया जाएगा।
यूजीसी ने संबंधित गाइडलाइन कोरोना की पहली लहर के दौरान 2020 में जारी की थी। इसे इस वर्ष भी लागू रखने की संभावना पर चर्चा की गयी।
यूजीसी की उस गाइडलाइन में स्नातक और पीजी के अंतिम सेमेस्टर को छोड़ अन्य सेमेस्टर के छात्रों को प्रमोट करने के लिए कहा गया था।
उसी आधार पर इस बार भी प्रमोट होंगे। अपर मुख्य सचिव ने विवि में शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों की स्वीकृत पद और सेवारतों की स्थिति की जानकारी ली।
उन्होंने उनकी आवश्यकता पर अलग से रिपोर्ट देने तथा शिक्षकों की प्रोन्नति पर भी रिपोर्ट देने को कहा।