बोकारो: बेरमो अनुमंडल के कुरपनिया-बोकारो थर्मल मेन रोड में एक पुलिया के नीचे से सोमवार को 15 किलो का केन बम बरामद किया गया।
जिला पुलिस और सीआरपीएफ ने बम को डिफ्यूज कर दिया है।
बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने पुलिया को उड़ाने के मकसद से इस बम को रखा था।
बम रखे होने की सूचना पर सुरक्षाबल फौरन मौके पर पहुंचे और पुलिया के करीब 400 मीटर पहले ही लोगों को रोक दिया।
इसके बाद बम निरोधक दस्ते की मदद से केन बम को डिफ्यूज किया गया।
हालांकि, अभी तक किसी भी नक्सली व उग्रवादी संगठन ने केन बम रखने में जिम्मेदारी नहीं ली है।