गिरिडीह: बेंगाबाद प्रखंड के छोटकी खरगाडीह स्थित जंगल के पास शुक्रवार को हुई सड़क दुर्घटना में देवरी थाना क्षेत्र के मारुडीह पंचायत अंतर्गत बरवाडीह गांव के कैलास सिंह के 45 वर्षीय पुत्र सह बीएसएफ के जवान अनिल सिंह की मौत हो गई।
वहीं, इस घटना में उनका एकलौता पुत्र शुभम कुमार (17 वर्ष) गम्भीर रूप से घायल हो गया।
घटना बेंगाबाद-चतरो मुख्य मार्ग पर बेंगाबाद थाना क्षेत्र के छोटकी खरगडीहा के पास हुई।
बताया जाता है कि मृतक गिरिडीह से अपने एकलौते पुत्र के साथ बाइक से अपने साले की शादी समारोह भाग लेने बिहार के सोनो जा रहा था।
तभी बेंगाबाद-चतरो मुख्य मार्ग बेंगाबाद थाना क्षेत्र के छोटकी खरगडीहा के पास एक बोलेरो से चकमा खा कर वह अनियंत्रित होकर गिर गया। जिससे दोनो बाप बेटा गंम्भीर रूप से घायल हो गया।
दोनों घायलों को स्थानीय ग्रामीणों ने एम्बुलेंस 108 से इलाज के लिए बेंगाबाद बाद भेज दिया।
जहां चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह रेफर कर दिया वहाँ से चिकित्सकों ने दोनों को धनबाद रेफर कर दिया।
जहाँ इलाज के दौरान बीएसएफ जवान की मौत हो गई। फिलहाल बेटे की स्थिति नाजूक है।