Jharkhand Budget 2025: झारखंड सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 1 लाख 45 हजार 400 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है, जो पिछले साल की तुलना में 13% अधिक है. बजट में स्वास्थ्य, शिक्षा और महिला सशक्तिकरण को प्राथमिकता दी गई है.
राज्य के रांची समेत 7 जिलों में नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर किया जाएगा.
महिलाओं के लिए मंईयां सम्मान योजना
सरकार ने महिलाओं को आर्थिक सहायता देने के लिए मंईयां सम्मान योजना के लिए 13,363 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है.
शिक्षा के लिए बजट आवंटन
प्रारंभिक शिक्षा: 15,198.35 करोड़ रुपये
उच्च व तकनीकी शिक्षा: 2,409.20 करोड़ रुपये
स्वास्थ्य क्षेत्र को मिलेगा बढ़ावा
राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए 7,407.50 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है.
आदिवासी संस्कृति की झलक दिखी
बजट पेश करते समय वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर आदिवासी संस्कृति से जुड़ी पारंपरिक बंडी, धोती और सिल्क कुर्ते में नजर आए.
उनके गमछे पर अबुआ सरकार, अबुआ बजट लिखा हुआ था.
राज्यपाल को सौंपी बजट की कॉपी
बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री ने राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार को बजट की कॉपी सौंपी. इस दौरान वित्त सचिव प्रशांत कुमार भी मौजूद थे.