Jharkhand Cabinet Meeting : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) की अध्यक्षता में कल 29 अगस्त को झारखंड कैबिनेट (Jharkhand Cabinet) की बैठक होने वाली है।
इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।
बैठक कल यानी गुरुवार की शाम 4 बजे से झारखंड मंत्रालय स्थित मंत्री परिषद कक्षा में होगी।
बताते चलें पिछली बार कैबिनेट की बैठक 7 अगस्त 2024 को हुई थी। इस बैठक में कुल 37 प्रस्तवों पर मुहर लगी थी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) की तरफ से सूचित किया गया है कि मंत्रिपरिषद की बैठक गुरुवार 29 अगस्त को अपराह्न 4 बजे से झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन ) स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में होगी।
वहीं दूसरी ओर मंत्रीपरिषद की बैठक से पहले आज 28 अगस्त को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन (Champai Soren) JMM की प्राथमिक सदस्यता और मंत्रिमंडल से अपना इस्तीफा (Resignation) देंगे।