Jharkhand News: झारखंड कैडर के 2010 बैच के IAS अधिकारी अमित कुमार को केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जुएल ओराम का निजी सचिव (Private Secretary) नियुक्त किया गया है। केंद्र सरकार ने इस संबंध में झारखंड सरकार को पत्र भेजकर उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी है।
पत्र में कहा गया है कि अमित कुमार की नियुक्ति 5 वर्ष की अवधि के लिए या सह-अवधि (CO-Terminus) के आधार पर, अथवा अगले आदेश तक (जो भी पहले हो) प्रभावी रहेगी।
केंद्र ने झारखंड सरकार को निर्देश दिया है कि अमित कुमार को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त (Relieve) किया जाए और उन्हें नया कार्यभार ग्रहण करने के लिए नई दिल्ली भेजा जाए।
अमित कुमार वर्तमान में झारखंड में खनन विभाग के सचिव के रूप में कार्यरत हैं। उनकी नई भूमिका में वह जनजातीय कार्य मंत्रालय में मंत्री जुएल ओराम के साथ मिलकर नीति निर्माण और जनजातीय समुदायों के कल्याण से जुड़े कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।
अमित कुमार ने अपने प्रशासनिक करियर में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभाली हैं।
2010 बैच के इस IAS अधिकारी ने झारखंड के विभिन्न जिलों में उपायुक्त (DC) के रूप में कार्य किया और राज्य के खनन, उद्योग, और ग्रामीण विकास विभागों में अहम भूमिका निभाई।