रामगढ़: बंगाल की खाड़ी में साइक्लोन यास का असर रामगढ़ में भी दिख रहा है। पिछले 16 घंटे से रामगढ़ जिले में भी लगातार बारिश हो रही है।
कुछ इलाकों में हल्की बारिश तो कुछ इलाकों में बारिश काफी तेज है। हालांकि, इस दौरान हवाओं की गति अभी सामान्य है।
यह बात बुधवार को कृषि विज्ञान केंद्र के नोडल पदाधिकारी डीके राघव ने कही। उन्होंने बताया कि अगले 24 घंटे तक इस तूफान का असर रामगढ़ जिले में देखने को मिलेगा। हालांकि अभी तक बारिश की जितनी संभावना थी उतनी हुई नहीं है।
रामगढ़ जिले में पहले से ही हाई अलर्ट जारी किया गया है। जिले में दामोदर, भैरवी के अलावा अन्य कई नलकारी नदियां भी है।
जिसमें उफान आने की संभावना थी। अगले 8 घंटों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। पिछले 2 दिनों से आसमान में काले बादल छाए हुए हैं। 25 मई को भी बारिश हुई थी। रात से शुरू हुई बारिश अभी तक लगातार जारी है।
उन्होंने बताया कि इस तूफान में लोगों को अभी अपने घरों में ही रहना है। नदी तटों पर रहने वाले लोग को ज्यादा अलर्ट रहने की आवश्यकता है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 4 से 5 घंटों में भारी बारिश हो सकती है। 27 मई को भी इस साइक्लोन का असर रामगढ़ जिले में रहेगा।
इसलिए लोग अपने घरों में ही रहे तो ही बेहतर है। अगले 3 से 4 घंटों में हवा गति और तेज हो सकती है।