पाकुड़: झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षकों ने मंगलवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय के सामने अपना विरोध जताया। शिक्षक वेतन का भुगतान समय पर करने की मांग कर रहे थे।
बड़ी संख्या में मौजूद शिक्षकों ने संघ के जिलाध्यक्ष कौशर कबीर के नेतृत्व में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए वेतन भुगतान में हो रहे विलंब को लेकर आक्रोश जताया।
अंत में संघ के अध्यक्ष कबीर कौशल के नेतृत्व में शिक्षकों के शिष्टमंडल ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को समय पर वेतन भुगतान करने को ज्ञापन सौंपा।
मौके पर मौजूद नमिता त्रिवेदी, विजय कुमार भंडारी, जैनुल आवेदिन आदि ने बताया कि समय पर वेतन का भुगतान नहीं होने के चलते हमें बैंक से ऋण लेने पर मजबूर होना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि विभाग के साथ ही स्थानीय विभागीय पदाधिकारियों द्वारा जो भी दायित्व दिये जाते हैं हम उसका पूरी इमानदारी से निवर्हन करते हैं। लेकिन कभी भी समय पर वेतन का भुगतान नहीं किया जाता है।
इस संबंध में हमने कई बार जिला शिक्षा पदाधिकारी का ध्यानाकृष्ट भी कराया।लेकिन सिवा आश्वासन के कुछ नहीं मिला।