झारखंड DGP नशा के कारोबार को लेकर करेंगे कल समीक्षा

Central Desk
1 Min Read

Jharkhand DGP will review the drug trade tomorrow: DGP अजय कुमार सिंह गुरुवार को नशा कारोबार के खिलाफ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम जिले के SSP, SP के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।

इस दौरान सभी जिलों में नशा के खिलाफ की गई कार्रवाई की समीक्षा की जाएगी।

अफीम सहित अन्य नशीले पदार्थ (Narcotics) के उत्पादन को लेकर राज्य सवालों के घेरे में रहा है। इसके उत्पादन और उपभोग में वृद्धि देखी गयी है।

इस संबंध में High Court ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के निदेश दिये हैं। हालांकि लगातार अफीम और नशीले पदार्थ राज्य के किसी ना किसी जिले में बड़े पैमाने पर पकड़े जा रहे हैं।

Share This Article