लातेहार: नेतरहाट थाना क्षेत्र के मोहनपाठ गांव निवासी दीना किसान (60) की हत्या सुंदरा किसान ने कुल्हाड़ी से मार कर कर दी। हत्यारा सुंदरा का दीना किसान अपना चाचा था।
जानकारी के अनुसार सुंदरा किसान और उसके चाचा दीना किसान के बीच अक्सर नशे की हालत में झगड़ा होता रहता था।
सोमवार को भी सुंदरा नशे में धूत हो कर चाचा के घर आया और झगड़ा करने लगा।
इसी बीच उसने अपने चाचा पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया, जिससे चाचा दीना किसान की मौत हो गयी थी।
घटना के बाद आस पास के लोग वहां पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद थाना प्रभारी दिवाकर दूबे के नेतृत्व में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया।
वहीं आरोपी सुंदरा किसान को गिरफ्तार कर लिया। पुछताछ में सुंदरा ने अपना अपराध स्वीकार किया, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया।