झारखंड : नाबालिग प्रेमी जोड़े का फंदे से लटक इमिली लाश, लड़की के मांग में भर रखा था सिंदूर

Digital News
2 Min Read

पाकुड़: महेशपुर थाना क्षेत्र के पोचोयबेड़ा गांव में नाबालिग प्रेमी युगल की खुदकुशी से ग्रामीण सकते में हैं। दोनों उसी गांव के हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक गांव के रसी टोला की मीनू मरांडी (15) तथा शिवलाल किस्कू (16) शनिवार की रात गांव के बाहर कटहल के पेड़ से फंदा लगाकर इकठ्ठे आत्महत्या कर ली। दोनों की लाश एक ही गमछे से लटकी मिली।

सुबह लोगों ने दोनों को पेड़ से लटकता देख फौरन पुलिस को सूचना दी। पुलिस फिलहाल इसकी जांच कर रही है।

मीनू के बड़े भाई ताला मरांडी की 18 मई को शादी हुई थी। शादी के बाद वह ससुराल गया हुआ था। ताला से बड़ा एक और भाई मानवेल मरांडी गांव में एक भोज में व्यस्त था। शनिवार को भी गांव में भोज था।

भोज के बाद सभी सो गए फिर मीनू के बारे में रविवार को सुबह पता चला। यह हत्या है या आत्महत्या, पुलिस फिलहाल इसकी जांच कर रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रत्नेश कुमार मिश्रा सदल बल मौके पर पहुँचे और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ सदर अस्पताल भेजा।

उन्होंने बताया कि फिलहाल घटना की छानबीन की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि पिछले कोई पांच महीने के दौरान जिले में प्रेमी युगल के आत्महत्या की यह तीसरी घटना है।

Share This Article