दुमका: जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र के नोनीहाट पुराना बाजार की एक विवाहित महिला ने उसी गांव के युवक विश्वजीत नन्दी के उपर प्राथमिकी दर्ज कराई है।
दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने बताया है कि सोमवार दोपहर करीब 12 बजे वो अपने घर में खाना बना रही थी।
इसी बीच उसी गांव के विश्वजीत नंदी चारदीवारी फांद कर घर में घुस आया और गलत नियत से छेड़खानी करने लगा विरोध करने पर वो महिला के कपड़े फाड़ दिया और मारपीट करने लगा।
जब पीड़िता अपने बचाव के लिये शोर मचाना शुरू किया तो उक्त आरोपी युवक ने उसे जान से मार देने की धमकी देकर वहां से निकल गया।
उक्त मामलें की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी आकृष्ट अमन ने बताया कि पीड़िता के द्वारा दिये हुए लिखित आवेदन पर मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज करते हुये आरोपी युवक को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।