झारखंड : फर्जी पुलिस अधिकारी गिरफ्तार, केस रफा-दफा करने के नाम पर की 30 हजार की ठगी

Digital News
2 Min Read

बोकारो: चास थाना क्षेत्र के निवासी से पुलिस अधिकारी बनकर तीस हजार के ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार है।

धनबाद के भूली थाना अंतर्गत अजीज नगर निवासी मोहम्मद असलम उर्फ फिरोज, उर्फ राज सोरेन अपने आप को पुलिस अधिकारी बताकर बोकारो जिले के चास निवासी से तीस हजार की ठगी की।

चास निवासी पंकज कुमार सिंह मिठाई दुकान चलाकर अपने परिवार का पेट पालते है।

पास की ही रहने वाली महिला द्वारा मानसिक प्रताड़ना और छेडखानी करने का आरोप के एवज में उसे चास थाना बुलाया गया और फिर केस रफा-दफा करने के नाम पर तीस हजार की ठगी की गयी।

फिर फोन कर उसे 5 हजार रूपये और देने की बात कही गयी नही तो केस हो जायेगा। पैसे लेकर चास के चंद्रा टॉकीज के पास बुलाया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके बाद पीड़ित ने शक होने पर चास थाना को सूचना दी‌। मौके पर पांच हजार रूपये सहित आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद अब उसे जेल भेज दिया गया।

आरोपी धनबाद जिले के भूली थाना अंतर्गत अजीज नगर ,आरा मोड़ का रहने वाला है तथा कई शादियां भी रचा चुका है, जिसमें हिन्दू, मुस्लिम है और आदिवासी है।

आरोपी पहले भी कई बार जेल जा चुका है। जेल से छूटने के बाद बोकारो में इस तरह की घटना को अंजाम दे रहा था।

Share This Article