पाकुड़: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ईलामी गांव के बागानपाड़ा में गत रविवार पटसन के खेत से नाबालिग आसिफा खातून (14) के शव की बरामदगी का खुलासा पुलिस ने मंगलवार को कर दिया।
आसिफा की हत्या किसी और ने नहीं उसके पिता रफीकुल शेख ने ही की थी। पुलिस ने हत्यारोपित पिता को जेल भेज दिया है।
उल्लेखनीय है कि इस मामले में रफिकुल शेख ने अपने पड़ोसी अनंतो रविदास पर हत्या का आरोप लगाया था, जिसे पुलिस ने उसी दिन हिरासत में ले लिया था।
मुफसिल थाना प्रभारी दिलीप कुमार मल्लिक ने बताया कि आसिफा का पड़ोस के ही आसिम नामक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जो रफिकुल को अच्छा नहीं लग रहा था।
वह इसे बर्दाश्त नहीं कर पा रहा था। कई बार समझाने बुझाने व डांट फटकार के बाद भी आसिफा नहीं मान रही थी।
आखिरकार गत शनिवार की रात करीब दस बजे आसिफा जब पास के किसी घर से लौटी तो उसे देखते ही रफीकुल आपा खो बैठा और बेरहमी से उसकी पिटाई शुरू कर दी।
उन्होंने बताया कि जान बचाने के लिए किसी तरह भागने के दौरान बरामदे में रखी साइकिल पर गिर गई।
रफिकुल उसे पकड़ कर घर के अंदर ले गया और गला दबाकर जान मारने की असफल कोशिश की। जब कामयाब नहीं हुआ तो तकिया से दबाकर दम घोंट दिया।
फिर साक्ष छुपाने के नीयत से शव को पटसन के खेत में फेंक दिया। घर वापस आकर खुद बेटी के गायब होने का ढोंग करने लगा। भाई भतीजों के साथ मिलकर दिखावे के लिए कुछ देर तक खोजबीन भी की।
थाना प्रभारी ने बताया कि दूसरे दिन रविवार की सुबह पटसन के खेत में आसिफा का शव बरामद हुआ।
मौके पर पहुंची पुलिस के समक्ष भी वह रोने बिलखने व बार-बार बेहोश होने का बखूबी नाटक करता रहा।
खुद के बचाव के लिए बेकसूर अनंतो रविदास, जिससे उसका जमीन को लेकर विवाद चल रहा था का नाम ले लिया।तफ्तीश के दौरान सच्चाई सामने आ ही गई।
कसूर सिर्फ इतना ही था कि पिता व सौतेली मां की प्रताड़ना झेलती आसिफा ने किसी को प्यार कर बैठी थी।