धनबाद: पुलिस लाइन के पास झाेपड़ीनुमा हाेटल में बिठा कर खाना खिलाने के मामले में हाेटल संचालक शंकर मंडल के खिलाफ लाॅकडाउन उल्लघंन के तहत सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
जानकारी के मुताबिक एएसपी ने दुकान में बिठा कर खाना खिलाते देख इसकी सूचना सदर थाना काे दी।
वहां तीन लाेग बैठकर शराब भी पी रहे थे। पुलिस काे देख बाकी लाेग भाग गए। हाेटल संचालक पकड़ा गया।
सदर थाना के दाराेगा मुकेश कुमार की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।