Jharkhand Government Released Promotion list: राज्य सरकार ने बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) से नियुक्त तथा झारखंड गठन के उपरांत कैडर विभाजन के बाद झारखंड प्रशासनिक सेवा (झाप्रसे) के 142 पदाधिकारियों की अंतिम वरीयता सूची का निर्धारण कर दिया है।
कार्मिक विभाग ने मंगलवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।
एक जनवरी को झाप्रसे सेवा में कार्यरत पदाधिकारियों की वरीयता का निर्धारण की प्रक्रिया शुरू की गई थी। औपबंधिक वरीयता सूची जारी करने के बाद छह मई को आपत्ति व सुझाव मांगा गया था।
सारे सुझावों पर ध्यान देते हुए अधिकारियों की नियुक्ति तिथि, सेवानिवृति तिथि, योगदान की तिथि, आरक्षण कोटि, वरीयता क्रमांक का आवश्यकतानुसार संशोधन करते हुए वरीयता में समावेशित किया गया।
कार्मिक विभाग (Personnel Department) ने एक जनवरी तिथि तक कार्यरत बिहार लोक सेवा आयोग से नियुक्त अधिकारियों की अंतिम सूची प्रकाशित की। अब अधिकारियों के प्रमोशन व वरीयता के अनुसार ही सारा कार्य किया जायेगा।
इस प्रकार है वरीयता सूची
अनिल कुमार, बंका राम, पवन कुमार, जयकिशोर प्रसाद, राजेश कुमार राय, फिलिवियूस बारला, मो.शाहिद अख्तर, सुधीर कुमार, राजीव रंजन कुमार, अनिरुद्ध कुमार, प्रभाकर कुमार सिंह, ओम प्रकाश साह, कुमकुम प्रसाद अखौरी शशांक सिन्हा, सुनील कुमार नं.1, ज्योत्सना सिंह, अवध नारायण प्रसाद, पवन कुमार मंडल, दीपक कुमार, अजय कुमार तिर्की, सुधीर कुमार दास, गिरिजा शंकर प्रसाद, सुधीर बाड़ा, राजदीप संजय लॉल जान, अनिल कुमार तिर्की, संदीप बक्शी, शैल प्रभा कुजूर, संजय सांडिल्य, प्रभात कुमार, संध्या गुप्ता, पशुपति नाथ मिश्रा, नवीन कुमार, राजकुमार गुप्ता, नंदकिशोर लाल, संजय कुमार, राजीव रंजन, दिलेश्वर महतो, इश्तियाक अमदम, विद्यानंद शर्मा पंकज, मो.शबीर अहमद, संगीता लाल, इंदू गुप्ता, रोबिन टोप्पो, नयन तारा केरकेट्टा, आलोक शिकारी कच्छप, अनिलसन कच्छप, संजय पीएम कुजूर, अल्बर्ट बिलुंग, मनोज कुमार, नागेंद्र कुमार, महेश कुमार संथालिया, अशोक कुमार दास, अमित कुमार, राजेंद्र प्रसाद सिंह, सुबोध कुमार, राकेश कुमार दूबे, आसिफ एकराम, नीरज कुमार सिंह, मनौवर आलम, अखलेश कुमार सिन्हा, लियाकत अली, जुल्फिकार अली, अर्चना मेहता, प्रभात कुमार बरदियार, डेविड बलिहार, संदीप कुमार दोराइबुरू, सतीश चंद्रा, विपिन उरांव इत्यादि।