झारखंड

शहीद अलबर्ट एक्का की पुण्यतिथि पर झारखंड के राज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि

Tribute to Martyr Albert Ekka : राज्यपाल Santosh Gangwar ने आज मंगलवार को राजभवन परिसर में परमवीर चक्र विजेता शहीद लांस नायक Albert Ekka की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि (Tribute) अर्पित की।

राज्यपाल ने उनके अदम्य साहस और देशभक्ति को नमन करते हुए कहा कि उनका बलिदान देश के हर नागरिक के लिए प्रेरणा है।

राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल ने अलबर्ट एक्का के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और उनके बलिदान को याद किया।

बताते चलें लांस नायक अलबर्ट एक्का ने 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान असाधारण वीरता का प्रदर्शन किया था, जिसके लिए उन्हें मरणोपरांत परमवीर चक्र (Param Vir Chakra) से सम्मानित किया गया।

भारत के प्रथम राष्ट्रपति को दी श्रद्धांजलि

इसके साथ ही, राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने भारत के प्रथम राष्ट्रपति Dr. Rajendra Prasad की जयंती पर उन्हें भी श्रद्धांजलि दी।

उन्होंने डॉ. राजेंद्र प्रसाद को एक महान नेता और संविधान निर्माता बताया, जिन्होंने देश के लिए अनुकरणीय योगदान दिया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker