Jharkhand High Court judge Anand Sen :रांची में 22 अप्रैल को झारखंड हाईकोर्ट के जज जस्टिस आनंद सेन की सरकारी गाड़ी एक इनोवा कार (JH-05AT-4677) की लापरवाही के कारण दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची।
इस घटना के संबंध में जस्टिस सेन के सुरक्षा पदाधिकारी दीपक कुमार मरांडी ने डोरंडा थाने में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई है।
FIR के अनुसार, मंगलवार सुबह 10:06 बजे जस्टिस सेन अपने आवास से हाईकोर्ट जा रहे थे, जब श्रीकृष्ण सिंह पार्क, डोरंडा के पास एक इनोवा कार ने तेज गति और अनियंत्रित तरीके से विपरीत दिशा से यू-टर्न लिया।
इनोवा सीधे जस्टिस सेन की गाड़ी की ओर बढ़ी, जिससे गंभीर दुर्घटना की आशंका बन गई। गाड़ी के चालक ललकु महतो की त्वरित सूझबूझ और कुशल ड्राइविंग के कारण टक्कर टल गई।
दीपक मरांडी ने FIR में इनोवा चालक की लापरवाही को दुर्घटना का कारण बताया और कार्रवाई की मांग की। डोरंडा थाना प्रभारी ने बताया कि इनोवा (JH-05AT-4677) की तलाश शुरू कर दी गई है, और CCTV फुटेज की जांच की जा रही है।
यह घटना जस्टिस सेन जैसे वरिष्ठ न्यायाधीश की सुरक्षा को लेकर चिंता पैदा करती है, खासकर 2021 में धनबाद के जज उत्तम आनंद की संदिग्ध सड़क दुर्घटना में मौत के बाद।
जस्टिस सेन, जो 2016 से झारखंड हाईकोर्ट के जज हैं, संवैधानिक, सिविल, और आपराधिक मामलों में सक्रिय हैं। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में इसे लापरवाही का मामला माना है, लेकिन जानबूझकर किए गए कृत्य की संभावना से इंकार नहीं किया है।