Simdega News: झारखंड हाईकोर्ट की न्यायाधीश अनुभा रावत चौधरी ने शनिवार को सिमडेगा सिविल कोर्ट का दौरा किया। उन्होंने यहां एक उद्यान और ओपन जिम का उद्घाटन किया तथा उद्यान में लगाए गए फलदार वृक्षों का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने बाल सुधार गृह का दौरा कर हाल ही में एक किशोर की मौत के मामले की जानकारी ली।
जस्टिस चौधरी ने बाल सुधार गृह में बच्चों के रहन-सहन, भोजन, खेल और शिक्षा की सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने बच्चों के मानसिक और बौद्धिक विकास के लिए बेहतर उपाय लागू करने के निर्देश दिए।
मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि किशोर की मौत की जांच चल रही है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाए जाएंगे।
इसके बाद वे सिमडेगा मंडलकारा पहुंचीं, जहां उन्होंने जेल की सुरक्षा व्यवस्था और बंदियों को मिलने वाली सुविधाओं का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।