Jharkhand High Court : 11वीं JPSC (झारखंड लोक सेवा आयोग) की मुख्य (मेंस) परीक्षा पर रोक लगाने से झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) में इनकार कर दिया है। का रास्ता अब साफ हो गया है।
11वीं JPSC की परीक्षा के उपरांत आयोग ने संशोधित Model Answer Sheet जारी कि या था, जिसके बाद आयोग ने परीक्षा का रिजल्ट भी जारी कर दिया था। लेकिन, इस पर जया कुमारी, विवेक गुप्ता, सिद्धार्थ सौरभ, ध्रुव कुमार समेत कई अभ्यार्थियों ने आपत्ति जताते हुए Jharkhand High Court का दरवाजा खटखटाया था।
मामले में सुनवाई के दौरान प्रार्थियों की याचिका को खारिज करते हुए झारखंड हाईकोर्ट ने मुख्य परीक्षा (Mains) पर रोक लगाने से इनकार किया। इस मामले में हाईकोर्ट के जस्टिस डॉ एसएन पाठक की अदालत में सुनवाई हुई थी।