झारखंड आवास बोर्ड ने लिया ई-लॉटरी के माध्यम से मकान और फ्लैट आवंटन का फैसला, जानिए कब और कैसे मिलेगा…

Central Desk
2 Min Read
#image_title

House and flat allotment with E-Lottery : झारखंड राज्य आवास बोर्ड (Housing Board) ने Ranchi प्रमंडल के हरमू (Harmu) और अरगोड़ा (Argoda) क्षेत्र में मकान और फ्लैट आवंटन (Flat Allotment) के लिए ई-लॉटरी (E-Lottery) प्रणाली को लागू करने का निर्णय लिया है।

इसके तहत विभिन्न आय वर्ग के लोगों को किफायती House और Flat प्रदान किए जाएंगे। बताते चलें यह आवंटन भाड़ा सह क्रय योजना के तहत 90 वर्षों की लीज पर होगा।

9 अप्रैल को होगी ऑनलाइन लॉटरी

० मकान, फ्लैट के लिए 10 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

० बोर्ड कार्यालय द्वारा जमा किये गये कागजात-आवेदनों की जांच 11 मार्च से 4 अप्रैल तक की जायेगी।

० औपबंधिक आवेदकों की सूची का प्रकाशन 7 अप्रैल को आयोग की वेबसाइट पर होगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

० आवास बोर्ड के प्रांगण में ऑनलाइन लॉटरी का आयोजन 9 अप्रैल को होगा।

आवेदन शुल्क

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): ₹1000

अल्प आय वर्ग (LIG): ₹2000

मध्यम आय वर्ग (MIG): ₹2000

उच्च आय वर्ग (HIG): ₹3000

मकान और फ्लैट की कीमतें

1. EWS कैटेगरी

क्षेत्रफल: 450-455 वर्ग फीट।

कीमत: ₹15-16 लाख।

2. LIG कैटेगरी

क्षेत्रफल: 298-754 वर्ग फीट।

कीमत: ₹9 लाख से ₹32 लाख।

3. MIG कैटेगरी

क्षेत्रफल: 915-1145 वर्ग फीट।

कीमत: ₹39-53 लाख।

4. HIG कैटेगरी

क्षेत्रफल: 1319-1650 वर्ग फीट।

कीमत: ₹60-65 लाख।

Share This Article