गिरिडीह: गांडेय थाना क्षेत्र के मोहनडीह में जमीन विवाद के कारण एक अधेड़ की पीट- पीट कर हत्या कर दी गई।
रविवार देर शाम हुई घटना के बाद परिजनों ने कई सदस्यों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। जानकारी के अनुसार गांडेय प्रखंड के मोहनडीह निवासी डहरु महतो अपने बेटे सनोज वर्मा के साथ प्रधानमंत्री आवास बनाने के लिए अपने हिस्से की जमीन पर काम कर रहे थे।
इसी दौरान डहरु महतो का भाई शनीचर वर्मा, रामा वर्मा और सुदामा वर्मा मौके पर पहुंचे और जमीन पर काम करने से मना करने लगा।
विरोधियों का कड़ा तेवर देख कर डहरु महतो का बेटा सनोज वहां से भाग गया।
मौके का फायदा उठाकर तीनों भाइयों ने मिलकर डहरु महतो को जमीन पर पटक दिया और बेरहमी से लाठी डंडों से पिटाई कर अधमरा कर दिया।
घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने मिलकर डहरु महतो को सीएचसी गांडेय लाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
डहरु महतो के बेटे ने अपने चाचा समेत अन्य लोगों के विरुद्ध थाने में मामला दर्ज कराया है।
घटना की सूचना पर गांडेय पुलिस भी सीएचसी पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
कार्रवाई में जुटी पुलिसथाना प्रभारी रवीन्द्र कुमार पांडेय ने सोमवार को बताया कि कि जमीन विवाद में हुई मारपीट में डहरु महतो की मौत हो गई है।
इस बाबत उसके बेटे ने थाने में आवेदन देने के बाद पुलिस र्कारवाई में जुट गयी है।