धनबाद: धनसार थाना इलाके में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए प्रेमी जाेड़े की सामाजिक दवाब में शादी ताे करा दी गई, लेकिन दाे दिनाें के अंदर ही मामला बिगड़ गया।
नवविवाहित पत्नी ने पति पर याैन शाेषण करने व उसके परिजनाें के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित किए जाने की शिकायत धनसार थाने में की।
विवाहिता की शिकायत पर पति धर्मेंद्र कुमार साव ससुराल पक्ष का संताेष साव, प्रदीप साव, सीटन साव व जनक साव पर दहेज के लिए लिए प्रताड़ित किए जाने की प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पति धर्मेंद्र पर विवाहिता ने शादी का झांसा देकर शाेषण करने का आराेप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये है पूरा मामला
युवक-युवती के पकड़े जाने के बाद उन्हें पुलिस के हवाले किया गया था।
शुक्रवार काे युवक-युवती के परिजन धनसार थाना पहुंचे। नाेकझाेंक व हंगामा हुआ।
बाद में दाेनाें के परिजन शादी के लिए राजी हाे गए। थाना के पास स्थित शिव मंदिर में दाेनाें की शादी करा दी गई।
धर्मेंद्र पत्नी काे लेकर घर पहुंचा ताे पिता ने रखने से इनकार कर दिया। ससुराल में भी जगह नहीं मिली।
शनिवार काे मामला महिला थाना पहुंचा। जहां हंगामा हुआ। जिसके बाद मामला धनसार थाना भेज दिया गया। धर्मेंद्र के परिजन विवाहिता काे रखने काे राजी नहीं हुए।