मेदिनीनगर: ज़िले में शरुआती दौर में ऑक्सीजन व दवाइयों की कमी से कई लोगों की जानें चली गयी है।
वहीं, शनिवार को पुलिस ने लाखों की दवा जब्त की। दवाओं का ट्रांसपोर्ट नियमानुसार नहीं था। पुलिस ने मामले में पांच कारोबारियों को गिरफ्तार किया है।
इस मामले में टाउन इंस्पेक्टर अरुण कुमार माहथा ने बताया कि ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा जांच कार्य शुरु कर दिया गया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि बिहार के पटना से दवाइयों की खेप पलामू में आ रही थी।
मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के बिस्फुटा पुल के पास वाहन चेकिंग के दौरान दवाओं से लदी पिकअप वैन को पुलिस ने रोका। जब पिकअप वैन में कारोबारी कोई भी कागजात की मांग की गयी तो कागजात को नहीं दिखा पाए।
इसके बाद पुलिस ने वैन को टाउन थाना ले गई। गिरफ्तार व्यक्तियों का पूरा विवरण को एकत्र किया जा रहा है। इन सभी के ठिकानों को भो खंगाला जाएगा।
मामले में पुलिस ने ड्रग इंस्पेक्टर को जानकारी दी। जिसके बाद दवाओं की जांच शुरू की गई। खबर लिखे जाने तक कई ऐसी दवाएं हैं जिन्हें एक नियत तापमान पर रखना अनिवार्य है।