गुमला: नानी को टीवी की जरूरत थी और रुपए नहीं थे, इसीलिए दोस्त के साथ मिलकर दुकान से टीवी चोरी कर ली।
यह चौंकानेवाला खुलासा बिशुनपुर थाना क्षेत्र के होलंग व नरमा गांव से धराए दो नाबालिग चोरों ने पुलिस के समक्ष किया है।
बता दें कि मुख्यालय के व्यापारी आदित्य साहू की दुकान की छत का एस्बेस्टस तोड़कर नगद समेत अन्य सामानों की चोरी कर ली गई थी।
उसने अज्ञात के खिलाफ चोरी का आरोप लगाते हुए बिशुनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
नरमा गांव के 13 वर्षीय व 17 वर्षीय दो नाबालिग को पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपितों ने चोरी के सामान समेत 14 सौ रुपये पुलिस को लौटा दिया है।
क्या कहते हैं चोरी के आरोपी नाबालिग
एक नाबालिग ने बताया कि उसकी नानी को टीवी की जरूरत थी और रुपये नहीं थे, इसीलिए अपने दोस्त के साथ मिलकर दुकान से टीवी चोरी करने का प्लान बनाया।
इसके बाद नरमा गांव से चोरी करने के लिए बिशुनपुर पहुंचे।
रात होने का इंतजार किया जब रात हुई तो उनलोगों ने सबसे पहले पंक्चर टायर दुकान का दरवाजा खोल कर लिफ्टर एवं ताला तोड़ने से संबंधित सामान की चोरी की।
इसके बाद एक दुकान का ताला तोड़ा जहां कुछ नहीं था जिसके बाद वे लोग दो तल्ला मकान पर चढ़कर ऊपर से एस्बेस्टस तोड़कर टीवी एवं अन्य सामान की चोरी की।
15 दिन से एक माह बाद ही करते थे दूसरी चोरी
दोनों नाबालिगों ने कहा कि वे लोग बिशुनपुर की कई गुमटी एवं खाने के सामान वाली दुकानों का ताला तोड़कर छोटी-मोटी चोरी पहले से ही करते आ रहे हैं।
मास्टरमाइंड नाबालिग ने पुलिस को बताया कि वे लोग एक बार चोरी करने के बाद 15 दिन से लेकर एक महीना के अंतराल में दोबारा चोरी करते थे।
जिस भी दुकान में चोरी करते थे उसमें जरूरत भर चीज ही निकालते थे ताकि पुलिस को पता न चल सके और दुकान वाले थाना में जाकर केस ना करें।