झारखंड : चाकू की नोक पर नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश, मामला दर्ज

Digital News
2 Min Read

गिरिडीह: जमुआ थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग ने पड़ोस में रहने वाले 22 वर्षीय युवक पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया है।

प्रखंड के बाघमारा निवासी 22 वर्षीय युवक उमेश कुमार साव पर नाबालिग ने जमुआ थाना में मामला दर्ज कराया है।

बीते दिनों वह खाना खाकर घर के आंगन में खाट पर एक बच्ची के साथ सोई थी। उसकी भाभी बगल में सोई थी।

22 मई की रात 2:30 बजे उसके खाट पर किसी के बैठने की आवाज सुनाई दी। जब नींद पूरी तरह खुली तो देखा कि पड़ोस का युवक उमेश कुमार साव, पिता ढालो साव, उसके खाट पर सो गया और उसके साथ बदतमीजी करने लगा जब वह कुछ बोलने की कोशिश की तब तक आरोपी साव ने उसके मुंह में कपड़ा डाल बंद कर दिया।

चाकू दिखा कर उसे उठा कर बगल कमरा में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा। जब वह चिल्लाने लगी तो आवाज सुन कर पिता दौड़ कर आए तब उन्होंने छोड़ा। उसने धमकी दिया कि अगर यह मामला किसी को कह कर सुनाया तो जान से मरवा दूंगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

हो-हल्ला सुनकर जब उनके घर के अन्य परिवार जगे तो मामला बढ़ता देख आरोपी भागने में सफल रहा। इधर जमुआ थाना प्रभारी प्रदीप दास ने कहा कि पीड़िता द्वारा आवेदन मिला है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article