गिरिडीह: प्रेमी के साथ फरार तीन बच्चों की एक मां को हीरोडीह पुलिस ने गिरिडीह के बरमसिया स्थित एक लाॅज से लगभग 15 दिनों बाद बरामद करने में सफलता पाई हैै, हालांकि प्रेमी भागने में सफल रहा।
पुलिस की पूछताछ में उसने कहा है कि भाभी के चचेरे भाई से पिछले तीन वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
जिसके बाद हमदोनों ने साथ रहने का निर्णय लिया और अपने मायके से प्रेमी के साथ फरार हो गई थी।
क्या है मामला
इस संबंध में हिरोडीह थाना प्रभारी राधेश्याम पांडेय ने बताया कि बीते 19 मार्च को चुंगलखार के मेघाबाद स्थित अपने मायके से तीन बच्चों की मां अपने प्रेमी के फरार हो गई थी।
बता दें कि जिसको लेकर महिला के पिता ने हिरोडीह थाना कांड संख्या 24 धरा 21 के तहत जमुआ थाना क्षेत्र के चरघरा निवासी प्रयाग राय, जनार्दन राय, बिनोद राय, बद्री राय सहित एक महिला बुंदिया देवी पर शादीशुदा अपनी बेटी को भगा ले जाने का आरोप लगया था।
इसके बाद से त्वरित कार्रवाई करते हुए हिरोडीह पुलिस ने महिला को गिरीडीह के बरमसिया स्थित एक लॉज से बरामद कर लिया है।