दुमका: 50 फीसदी अनुदानित दर पर लैंप्स व पैक्स के माध्यम से कृषकों के बीच धान बीज वितरण कार्यक्रम डंगालपाड़ा, लैंपस में किया गया।
बीज वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन सदर प्रखंड बीडीओ राजेश सिन्हा ने फीता काट कर किया।
इस अवसर पर आत्मा परियोजना निदेशक डॉ जीवेश कुमार ने बताया कि गुणवत्तापूर्ण बीज किसानों के बीच राज्य सरकार के निर्देशानुसार वितरण किया गया है।
गुणवत्तापूर्ण बीज से कम से कम बीज में श्रीविधि से अधिकाधिक पैदावार को लेकर किसानों के बीच बीज वितरण किया गया।
बीडीओ राजेश कुमार ने बताया कि सदर प्रखंड के किसानों के बीज उत्तम बीज वितरण किया गया। इस अवसर पर कृषकों को कोविड-19 का वैक्सिनेसन कराया जा रहा है। साथ ही वैक्सिनेसन को लेकर लोगो को प्रेरित किया जा रहा है।
इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्यामकिशोर सिंह ने कहा कि किसानों को ससमय बीज उपलब्ध कराने को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
यह राज्य सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख और जिला प्रशासन के निर्देशानुसार वितरण किया जा रहा है।
यह पहला मौका है जब किसानों को ससमय गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। इस अवसर पर जिला सहकारिता पदाधिकारी देवेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।