कोरोना से अब तक 56 से अधिक पारा शिक्षकों की हुई मौत, 5 लाख रुपए का मुआवजा देने की मांग

Digital News
1 Min Read

धनबाद: कोरोना काल में राज्य के 56 से अधिक पारा शिक्षकों की मौत हो गई है।

झारखंड राज्य प्रशिक्षित पारा शिक्षक संघ की धनबाद ईकाई ने काेराेना काल में मृतक पारा शिक्षकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपए का मुआवजा देने की मांग राज्य सरकार से की है।

संघ की शुक्रवार काे हुई ऑनलाइन बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सिद्दीक शेख और महासचिव विकास चौधरी ने कहा कि वैश्विक महामारी के समय भी पारा शिक्षकों को समय पर मानदेय मिलता रहा, लेकिन इस दाैरान राज्य के 56 से अधिक पारा शिक्षक काल के गाल में समा गया।

उनके परिवार की स्थिति काफी खराब हाे गई है।

सीएम से गुहार है कि इन परिवाराें काे सहारा देने के लिए उन्हें 5-5 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाए।

- Advertisement -
sikkim-ad

साथ ही पारा शिक्षक कल्याण कोष का गठन हाे और पारा शिक्षकों के लिए नियमावली बनाई जाए।

इस बात पर चर्चा भी हुई कि कोविड सेंटर में या मजिस्ट्रेट की ड्यूटी में लगाए गए पारा शिक्षकाें काे फ्रंटलाइन वर्कर घोषित कर उनका 50 लाख रुपए का बीमा कराया जाए और उन्हें एक माह का अतिरिक्त मानदेय देने की भी मांग की है।

Share This Article