दुमका: गोपीकांदर अंचल क्षेत्र के अरीचुआं पत्थर खदान में शनिवार को बोल्डर गिरने से पोकलेन चालक की मौत हो गई है।
चालक गोबिंदो पाल (35) पत्थर खदान में एक घंटे तक तड़पता रहा, लेकिन उसे अस्पताल नहीं ले जाया गया।
खदान के ऊपर कमरे में बैठे संचालक मंटू भगत, मनोज भगत और रोहित भगत घटना की सूचना पर पत्थर खदान के नीचे चालक को तड़पते देख खदान छोड़ भाग गए।
घटना की जानकारी मिलने पर परिजन कारुडीह से रोते-बिखलते खदान पहुंचे। लेकिन तब तक गोबिंदो ने दम तोड़ दिया था।
घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को भी दी गई। लेकिन परिजनों द्वारा शव नहीं देने की बात कहकर पुलिस अपनी पल्ला झाड़ ली। गोबिंदो कारुडीह गांव का रहने वाला था।