झारखंड : गैंगरेप घटना को अंजाम देकर फरार हुए तीन आरोपियों को पुलिस ने महज चार घंटे में किया गिरफ्तार

Digital News
1 Min Read

सरायकेला: राजनगर पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर फरार हुए तीन आरोपियों को महज चार घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया।

एसपी मो. अर्शी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दिशोम जाहेर जंगल में मंगलवार को नाबालिग के साथ तीन युवकों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था।

पीड़िता द्वारा इस बाबत अपने परिजनों को जानकारी दिए जाने के बाद राजनगर थाना में पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए एक टीम का गठन कर छापेमारी अभियान चलाया गया।

तत्पश्चात घटना के महज चार घन्टे के अंदर ही पुलिस ने आरोपी चमरू गागराई, धनमान खालको और राजू तिर्की को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ के क्रम में तीनों आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकर कर लिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Share This Article