झारखंड पुलिस का सिपाही दोस्तों के साथ मिलकर करता था ब्राउन शुगर का कारोबार, तीन गिरफ्तार

Digital Desk
2 Min Read
#image_title

Ranchi Crime News: ब्राउन शुगर कारोबार में शामिल झारखंड पुलिस का जवान सहित तीन व्यक्ति गिरफ्तार किए गए हैं। कोतवाली DSP प्रकाश सोय के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए JAP का सिपाही रमीज रजा के अलावा राजा साहा और सुजीत कुमार को गिरफ्तार किया है। इनके पास पुलिस ने 11.27 ग्राम ब्राउन शुगर, 1.98 लाख रुपया समेत अन्य सामान बरामद हुआ है।

गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कोतवाली DSP प्रकाश सोय ने बताया कि गोंदा थाना क्षेत्र के धावननगर से गांधीनगर की तरफ आने वाल रोड से स्कूटी पर सवार लोगों के नशीला पदार्थ के कारोबार और लाने की सूचना प्राप्त हुई थी।

1.98 लाख रूपया हुआ बरामद

इसके बाद चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान धावननगर से गांधीनगर की तरफ से आते एक स्कूटी को रोका गया। स्कूटी पर सवार दोनों युवक ने अपना नाम रमीज रजा और राजा साहा बताया।

उन्होंने कहा कि विधिवत तलाशी लेने पर दोनों के पास ब्राउन शुगर बरामद हुआ। राजा साह के जरिये ब्राउन शुगर ओमनगर, धावननगर के सुजीत कुमार के पास से लाने की बात बताने पर सुजीत कुमार के घर पर भी छापेमारी और तलाशी की गयी।

तलाशी की कार्रवाई पर सुजीत कुमार के पास से ब्राउन शुगर और 1.98 लाख रूपया मिला। इसे ब्राउन शुगर के कारोबार से उगाही करने को लेकर रुपये जब्त किए गए।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article