झारखंड

आज से लागू 3 नए कानूनों को लेकर झारखंड पुलिस तैयार, दर्ज हुआ पहला केस

इस बीच राजधानी Ranchi के कोतवाली थाना (Kotwali Police Station) में आज नए कानून के तहत केस (Case) दर्ज किया गया।

New Law Case in Ranchi : आज यानी 1 जुलाई से देशभर में तीन नए कानून (Three New Law) लागू हो गए हैं। इसे लेकर झारखंड पुलिस (Jharkhand police) पूरी तरह तैयार है।

इस बीच राजधानी Ranchi के कोतवाली थाना (Kotwali Police Station) में आज नए कानून के तहत केस (Case) दर्ज किया गया।

कोतवाली थाना में भारतीय न्याय संहिता (Indian Judicial Code) के तहत चोरी की घटना का पहला केस दर्ज किया गया है।

दवा दुकान की महिला संचालक रश्मि ने कोतवाली थाने में दुकान में चोरी होने का मामला दर्ज कराया है, जिसे नए कानून भारतीय न्याय संहिता के तहत दर्ज किया गया।

रुपए सहित चांदी के सिक्कों पर हाथ साफ

मामले की जानकारी देते हुए दुकान संचालिका रश्मि ने बताया कि 30 जून (रविवार) को उसने दुकान बंद रखी थी। शाम को 7 बजे जब वह दुकान की ओर से गुजरी थी, उस वक्त सबकुछ ठीक था, लेकिन जब 1 जुलाई को सुबह वह दुकान खोलने के लिए पहुंचीं तो शटर टूटी था।

जब उसने दुकान के अंदर जाकर देखा तो गल्ले में रखे रुपए सहित चांदी के सिक्कों पर चोरों ने अपने हाथ साफ कर लिए थे।

इसके बाद उसने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 303 के तहत मामला दर्ज किया है।

कोतवाली थाना के सब इंस्पेक्टर लकी रानी को जिम्मा दिया गया है,जो इस केस का इन्वेस्टिगेशन करेंगी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker