देवघर: पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार रविवार रात सारठ एवं मधुपुर अनुमंडल अन्तर्गत अवैध कोयला के व्यापार की रोकथाम केलिए छापामारी अभियान चलाया गया।
इस दौरान चितरा थाना अन्तर्गत कुल 10 बाइक को अवैध कोयला के साथ जब्त किया गया।
वहीं, पथरौल थाना अन्तर्गत कुल 03 बाइक को अवैध कोयला के साथ जब्त किया गया।
साथ ही सारठ थाना अन्तर्गत मुस्तकीम शेख (45) पुत्र समदुद्दीन शेख निवासी मलिक डंगाल , थाना – सारठ , जिला – देवघर को अवैध कोयला लद्दे बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया।
इस संदर्भ में सारठ थाना में काण्ड संख्या 68 / 21 , धारा -414 भादवि के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज किया गया।
खागा थाना अन्तर्गत कुल 04 बाइक को अवैध कोयला के साथ जप्त किया गया है। साथ ही कुल 08 बाइक को बिना नम्बर के किया गया है।
उल्लेखनीय है कि अवैध कोयला के व्यापार में चोरी की बाइक का उपयोग में लाये जाने की सूचना एसपी को मिली थी इसी को ध्यान में रखकर यह छापेमारी अभियान चलाया गया।
छापामारी के क्रम में कुल 35 क्विंटल कोयला जप्त किया गया है एवं कुल -18 दो पहिया वाहन को भी विभिन्न थानों की पुलिस ने जब्त किया है ।