Congress Gulam Ahmed Mir: झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के बीच सोमवार को धनबाद पहुंचे।
गोड्डा जाने के क्रम में उन्होंने धनबाद में मीडिया से बात करते हुए कहा कि झारखंड में INDIA गठबंधन सबसे बेहतर प्रदर्शन करने जा रहा है।
झारखंड में चौथे चरण में शुरू हुए चुनाव को लेकर जिस प्रकार से संगठन ने काम किया है और आज पांचवें चरण में हुए झारखंड में मतदान में भी तीन सीट पर INDIA गठबंधन जीत दर्ज करने जा रही है।
उन्होंने कहा कि धनबाद लोकसभा (Dhanbad Lok Sabha) में हमारी मजबूत स्थिति है। ऐसे में इस सीट पर हमारी जीत निश्चित है। मीर ने कहा की जनता जानती है की कैसे झारखंड में स्थापित सरकार को गिराने की कोशिश की गई।
कैसे एक CM को रिजाइन करना पड़ा। एक सवाल के जवाब में मीर ने कहा की इस बार जनता का रुझान एक तरफा है। जागरूक जनता की दबाव में इस बार EVM से कोई छेड़छाड़ नहीं कर सकता है।