रामगढ़: रामगढ़ शहर में सोमवार को झारखंड प्रदेश मुस्लिम विकास मंच ने कोविड-19 को लेकर जागरूकता अभियान चलाया।
इस दौरान संगठन की ओर से सैकड़ों लोगों में मास्क का वितरण किया गया। साथ ही उनसे वैक्सीन लगवाने की अपील की गई।
कार्यक्रम में शामिल संगठन के संस्थापक अध्यक्ष मोहम्मद शकील अहमद ने कहा कि कोरोना का वैक्सीन पूरी तरीके से सुरक्षित है। कोरोना से बचना है तो वैक्सीन जरूर लगवाएं।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन लगातार लोगों को इस बात के लिए समझा रही है कि वे प्रोटोकॉल का पूरी तरीके से पालन करें।
साथ ही शरीर में कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं तो तत्काल उसकी जांच करवाएं और चिकित्सकों से परामर्श लें।
प्रशासन की इस अपील को जन-जन तक पहुंचाना ही वर्तमान परिदृश्य में संस्था का मुख्य उद्देश्य है।
अभियान में प्रदेश संरक्षक जुल्फिकार अहमद, महासचिव शहजाद खान, प्रदेश प्रवक्ता मुबारक, प्रदेश सचिव शमीम अख्तर, स्टूडेंट प्रदेश सचिव जावेद अख्तर, कोषाध्यक्ष इनामुल हक, रामगढ़ जिला सचिव तारिक अनवर सहित अन्य लोग शामिल थे।