लातेहार: महुआडांड़ थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव निवासी युवक प्रमोद प्रसाद मंगलवार को दुल्हा बनकर बारात जाने की तैयारी कर रहा था।
लेकिन इसी बीच एक आदवासी युवती के द्वारा उसपर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी करा दी गयी।
इससे ससुराल जाने के बदले प्रमोद को थाना जाना पड़ गया।
जानकारी के अनुसार प्रमोद प्रसाद पर एक आदिवासी युवती ने आरोप लगाया है कि गत चार साल से प्रमोद उसके साथ शादी का झासा देकर यौन शोषण करता रहा है।
लेकिन वह उससे शादी करने के बदले कही और शादी करने वाला था। मंगलवार को उसकी बारात जाने वाली थी।
जानकारी मिलने पर उसने थाना में आवेदन दिया। युवती के आवेदन के आलोक में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
हालांकि पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही वे कुछ बता पाएंगे। इधर, पुलिस ने पीड़िता को लातेहार जिला न्यायालय में 164 का बयान के लिए भेज दिया है।