झारखंड : नकली शराब फैक्ट्री में छापेमारी, भारी मात्रा में शराब बनाने का मिला सामान

Digital News
1 Min Read

गिरिडीह: जिले के सरिया थाना क्षेत्र के बड़की लुतियानों में अवैध ढंग से संचालित नकली शराब की एक मिनी फैक्ट्री में पुलिस ने छापेमारी की हैै।

मौके से तैयार शराब, खाली बोतलें, शराब के बोतल में चिपकाने वाले स्टीकर, लोगों, स्प्रिट आदि उपकरण बरामद हुआ है।

इस संबंध में शनिवार को सरिया थाना परिसर में आयोजित पीसी में डीएसपी नौशाद आलम ने बताया कि गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की गई है।

उन्होंने बताया कि लुतियानों में अवैध शराब के मिनी फैक्ट्री का संचालन होने की गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी। पुलिस ने सूचना के बाद एक टीम गठित कर छापेमारी की।

इसके बाद पुलिस को यह सफलता मिली है ।

- Advertisement -
sikkim-ad

डीएसपी ने बताया कि लगभग एक हजार लीटर नकली शराब, तीन हजार पीस शराब की खाली बोतलें सहित भारी मात्रा में शराब बनाने के उपयोग में आने वाले उपकरणों को पुलिस ने बरामद किया है। हालांकिि, मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

उन्होंने बताया कि शराब के मिनी फैक्ट्री का संचालन कौन कर रहा था, इसकी पड़ताल की जा रही है।

Share This Article