सिमडेगा: बानो थाना क्षेत्र के कनरोवा में दुर्घटनाग्रस्त रेल इंजन को निकालने की कवायद शुरू कर दी गयी है।
रेलवे के आला अधिकारियों ने घटनास्थल पहुंचकर जांच किया गया तथा रेल इंजन को निकालने के लिए प्रयास कर रहे हैं।
रांची डिवीजन के वरिष्ठ रेल अधिकारी घटनास्थल पहुंचकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जेसीबी व पोकलेन के माध्यम से मिट्टी भराई का काम आरंभ कर दिया गया।
क्षतिग्रस्त पटरी को दुरुस्त किया जा रहा है। वहीं, रात में 6 बोगी को काट कर अलग किया गया था। सुबह एक बोगी को रेल इंजन से लगा था उसे अलग किया गया।
जेसीबी और पोकलेन के माध्यम से रेलवे रेल इंजन के सामने मिट्टी भरा जा रहा है।
हाइड्रोलिक जैक के माध्यम से इंजन को उठाकर मिट्टी भरा जा रहा है।
साथ ही रेल इंजन को निकालने के लिए प्रयास किया जा रहा है। क्षतिग्रस्त रेल पटरी को भी दुरुस्त किया जा रहा है।
इधर रेलवे के अधिकारी ने बताया कि इंजन निकालने का काम दो-तीन दिन के बाद सड़क निर्माण कार्य से जुड़े जेसीबी पोकलेन और क्रेन आने के बाद दूसरा इंजन लगाकर देवनदी में गिरे इंजन को खींच कर निकला गया।
उल्लेखनीय है कि बुधवार की रात केबिन मैन के गलती के कारण हटिया राउरकेला पैसेंजर डेड पटरी पर चली गयी, जिसके कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।
घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। चालक को हल्की चोटे आयी।
रेल पथ निरीक्षक प्रेम आनंद उपाध्याय ने बताया कि क्षतिग्रस्त पटरी की मरम्मत की जाएगी।
इसके बाद दूसरे इंजन से क्षतिग्रस्त इंजन को खींच कर बाहर निकाला जायेगा।
उन्होंने बताया कि एक-दो दिन के बाद ही रेल इंजन को बाहर निकाला जायेगा।
फिलहाल अभी इंजन को निकालने का काम को रोक दिया गया है।